Corona Update: जानलेवा कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है। इस बीच यूरोप से चिंताजनक खबर सामने आई है। यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस की दूसरी वेव (Coronavirus Second wave) शुरू हो गई है। जबकि यहां अभी कोरोना का कहर थमा भी नहीं था। ऐसे में कुछ देशों में Corona Lockdown की वापसी हुई है। लेकिन भारत में अनलॉक (Unlock Phase) चल रहा है, जबकि कोरोना के केस भारत में भी लगातार बढ़ रहे हैं।
#Covid19Update #CoronaSecondWave #EuropeCovid19